latest Post

Current Affairs Today - 27 August to 1 September 2018


करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 27 अगस्त से 01 सितंबर 2018

• महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई के शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पांच साल तक की जेल की सज़ा और जितने लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा - 1 लाख रुपये

• भारतीय धावक धरुन अय्यास्वामी ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 49.45 सेकेंड का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़कर 18वें एशियन गेम्स में जो पदक जीत लिया - रजत पदक

• एशियन गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपना पदक जिस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया है - अटल बिहारी वाजपेयी

• ओडिशा सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक दुती चंद को इनाम के तौर पर जितने करोड़ रुपये देने का घोषणा किये है - 1.5 करोड़ रुपये

• शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सैन्याभ्यास में पहली बार भारत और जिस देश की सेनाओं द्वारा एक साथ हिस्सा लेने पर चीन ने स्वागत किया हैं -  पाकिस्तान

• वह राज्य जिसके वन विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को चीता पुनः प्रस्तुति प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने के लिए पत्र लिखा है - मध्य प्रदेश

• जिस देश ने हाल ही में बेईडो नेविगेशन उपग्रह कार्यक्रम के तहत जुड़वां उपग्रह लॉन्च किए हैं- चीन

• भारत की सुधा सिंह ने 18वें एशियन गेम्स के 9वें दिन महिलाओं की जितने मीटर स्टेपलचेज़ स्पर्धा में रजत पदक जीता हैं - 3000 मीटर

• जिस महिला ऐथलीट ने 27 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में रजत पदक जीत लिया है - नीना वाराकिल

• जिस देश ने सीरिया के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने और पिछले सात वर्ष से भी अधिक समय से गृहयुद्ध से जूझने के कारण क्षीण हुई सीरियाई सैन्य शक्ति को फिर से दुरुस्त करने में मदद करने का समझौता किया है- ईरान

• जिस राज्य सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया है- उत्तर प्रदेश सरकार

• 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की जितने मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लिया हैं - 800 मीटर

• केंद्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की जिस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है - रुचि घनश्याम

• भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने जिस बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है - आईडीबीआई बैंक

• भारत ने राजस्थान विद्युत वितरण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधारने के लिए जितने करोड़ डॉलर के एक विकास नीति ऋण (डीपीएल) पर हस्ताक्षर किए - 25 करोड़ डॉलर

• भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र जिस शहर में आयोजित किया गया- नैरोबी

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियन गेम्स के 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया – मंजीत सिंह

• एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की इस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता – पिंकी बल्हारा

• वह एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें भारत के पहले स्मार्ट कोच को लगाया जायेगा – कैफियत एक्सप्रेस

• इसरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गगनयान को लॉन्च करने के लिए उपयोग किये जाने वाले व्हिकल का नाम है – जीएसएलवी एमके-3

• भारत ने उर्जा दक्षता के लिए जिस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक

• हाल ही में उतराखंड में यमुना नदी पर इस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये - लखवाड़ बांध

• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता – दुती चंद

• वह देश जहां वर्ष 2018 की बिम्सटेक देशों की बैठक आयोजित की जा रही है – नेपाल

• वह प्रोजेक्ट जिसे गूगल ने भारतीय भाषाओँ को बढ़ोतरी देने के लिए लॉन्च किया है – नवलेख

• वह योजना जिसे महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी प्रदान की – ओ-स्मार्ट

• जिस वरिष्ठ राजनयिक को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- रुचि घनश्याम

• भारत के जिस अनुभवी अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है- सत्य एस. त्रिपाठी

• भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के जितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं - 99.3 प्रतिशत

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त 2018 को भारत और जिस देश के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति दे दी है - मोरक्को

• जिस राज्य सरकार ने 29 अगस्त 2018 को राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी - असम सरकार

• जिस हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर वीवीआईपी कारों के लिए अलग से लेन बनाने का निर्देश जारी किया है- मद्रास हाईकोर्ट

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता – अपरिंदर सिंह

• वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है – स्वप्ना बर्मन

• केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच 30 अगस्त 2018 को जिस राज्य में सिंचाई की कार्यदक्षता सुधारने हेतु 375 मिलियन डॉलर के कर्ज के समझौते पर हस्ताक्षर हो गये हैं- मध्य प्रदेश

• भारत और जिस देश ने 30 अगस्त 2018 को आपस में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौते पर हस्ताक्षर किए- कंबोडिया

• वह राज्य जिसने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की – अरुणाचल प्रदेश

• वह रैंकिंग जिसे एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिये आरंभ करने की घोषणा की – अटल रैंकिंग

• भारत के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 का नाम है – मूव

• वह खिलाड़ी जिसने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता – जिनसन जॉनसन

• वह देश जहां पहले सार्क कृषि सहकारिता व्यापार फोरम का आयोजन किया गया – नेपाल

• राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है - 29 अगस्त

• पश्चिम बंगाल सरकार ने एशियन गेम्स 2018 में हेप्टाथलॉन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन को इनाम स्वरूप जितने लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का घोषणा किया है -10 लाख रुपये

• जिस आयोग ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि देश या इसके किसी पहलू की आलोचना को देशद्रोह नहीं माना जा सकता - विधि आयोग

About Sunil Anand

Sunil Anand
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment