वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. भाषा के अर्थ में अपभ्रंश का प्रयोग किस शती में मिलने लगता है ?
उत्तर - छठी शती में
2. अपभ्रंश शब्द का सबसे पहले उल्लेख किसने किया ?
उत्तर - पतंजलि ने
3. भारतीय आर्य भाषाओं के विकास के कितने चरण है ?
उत्तर - तीन
4. अपभ्रंश की उत्तरकालीन अवस्था का नाम क्या है ?
उत्तर - अवहटठ
5. अपभ्रंश में कुल कितने स्वर है ?
उत्तर - आठ
6 . अपभ्रंश का मुख्य छ्न्द कौन सा है ?
उत्तर - दोहा
7 . अपभ्रंश का प्रथम प्रबंधकाव्य कौन सा हैं ?
उत्तर -भविस्ययत कहा है
8 . अपभ्रंश के शब्दों में किस वर्ग की ध्वनियों का बाहुल्य है ?
उत्तर -ट वर्ग की
9 . अपभ्रंश का भवभूति किसे कहा गया है ?
उत्तर - पुष्पदंत को
10 . सिद्ध के प्रथम कवि कौन हैं ?
उत्तर - सरहपा
11. अपभ्रंश के प्रथम महाकवि कौन थे ?
उत्तर - स्वयंभू
12. किसने परवर्ती अपभ्रंश को पुरानी हिंदी कहा है ?
उत्तर - चंद्रधर शर्मा गुलेरी
13. पौराणिक गाथाओं की जानकारी के लिए अपभ्रंश का सबसे बड़ा ग्रंथ कौन सा हैं ?
उत्तर -महापुराण
14 . अपभ्रंश किस प्रकार की भाषा है ?
उत्तर - उकार बहुला है
15 . अपभ्रंश भाषा किस प्रकार की भाषा है ?
उत्तर -वियोगात्मक
16 . हिंदी भाषा की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई ?
उत्तर - शौरसेनी अपभ्रंश से
17 . मागधी अपभ्रंश से किस भाषाओं का विकास हुआ ?
उत्तर - बिहारी, उड़िया, बंगला, असमिया
18 . अवधी भाषा के अन्य दो नाम क्या थे ?
उत्तर - कोशली , वेसवाड़ी
19 . शौरसेनी अपभ्रंश से किस भाषाओं का विकास हुआ ?
उत्तर - पश्चिमी हिंदी , राजस्थानी , गुजराती
20 .'हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योगदान' किसके ग्रंथ है ?
उत्तर - नामवर सिंह का
0 comments:
Post a Comment