latest Post

Indian Economy - General Knowledge Questions and Answers


भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है?
अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
न्यूनतम आरक्षण प्रणाली
आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
नियत प्रत्ययी प्रणाली
Ans . b


मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?
वस्तुओं की आपूर्ति में वृद्धि से
सरकार के पास रोकड़ में वृद्धि से
मुद्रा पूर्ति में कमी से
मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
Ans . d

भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
आनुपातिक रिजर्व पद्धति
नियत रिजर्व पद्धति
न्यूनतम रिजर्व पद्धति
परिवर्ती रिजर्व पद्धति
Ans . c

औपनिवेशिक काल के दौरान, निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा था, जिसमें मुख्यतः ब्रिटिश पूँजी का निवेश किया जाता था?
आधार-संरचना
उद्योग
कृषि
सेवाएं
Ans. c

निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है, जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं किया जाता है?
सिक्किम
जम्मू और कश्मीर
अरुणाचल प्रदेश
मिजोरम
Ans . b

मुद्रा के अवमूल्यन से अभिप्राय हैः
मुद्रा के आन्तरिक-मूल्य में कमी
मुद्रा के बाहरी मूल्य में कमी
मुद्रा के बाहरी और आन्तरिक दोनों ही मूल्य में कमी
किसी मूल्य के करेन्सी नोट का सरकार द्वारा वापस ले लेना
Ans . b

निम्नलिखित में से मूल्यांकन के कौन से यूनिट को ‘पेपर गोल्ड’ कहा जाता है?
यूरो डाॅलर
पेट्रो डाॅलर
जी. डी. आर.
एस. डी. आर.
Ans . b

किसी वस्तु की माँग मुख्यतः किस पर निर्भर करती है?
खरीदने की इच्छा
खरीदने की शक्ति
कर-नीति
विज्ञापन
Ans . b

किसी अर्थव्यवस्था की सामाजिक आधारिक संरचना के घटकों में क्या आते हैं?
शिक्षा, उद्योग और कृषि
शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंक
यातायात, स्वास्थ्य और बैंक
उद्योग, व्यापार और यातायात
Ans . b

कोई फर्म 1000 रु. मूल्य के नए शेयर सीधे व्यक्तियों को बेचती है। इसका क्या प्रभाव होगा?
सकल राष्ट्रीय उत्पाद में 1000 रु. की वृद्धि होगी
सकल घरेलू उत्पाद में 1000 रु. की वृद्धि होगी
राष्ट्रीय आय में 1000 रु. की वृद्धि होगी
सकल राष्ट्रीय उत्पाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Ans . d

About Sunil Anand

Sunil Anand
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment